लोनी में ताश के पत्ते व नगदी के सहित साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार।
Ghaziabad News
लोनी। प्रमोद गर्ग
जनपद गाजियाबाद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर ईरज राजा के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्र अधिकारी लोनी अतुल कुमार सोनकर के कुशल नेतृत्व में थाना ट्रोनिका सिटी प्रभारी रविंदर चंद पंत की पुलिस टीम उप निरीक्षक मनीष चौधरी, हेड कांस्टेबल ओवेन्द्र, हेड कांस्टेबल परविंदर द्वारा चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को किदवई नगर खाली प्लाट से किया गया गिरफ्तार।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने अपराध करने का बताया तरीका, बताया कि साहब हम लोग हार जीत की बाजी लगाकर आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं। वहीं पुलिस टीम द्वारा जामा तलाशी के दौरान दोनों अभियुक्तों के पास से 52 ताश के पत्ते व 1850 रुपये की नगदी भी बरामद हुई।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम नौशाद पुत्र शब्बीर निवासी तनु मार्केट होटल पूजा कॉलोनी थाना ट्रॉनिका सिटी बताया। अनीश पुत्र मोहम्मद उमर निवासी हाजी मुस्तफा का मकान किराए पर सन्नो मार्केट थाना ट्रॉनिका सिटी जनपद गाजियाबाद बताया।
थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।