लोनी में नशीले पदार्थ के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार भेजा जेल
Ghaziabad News
लोनी। प्रमोद गर्ग
टीला मोड़ थाना पुलिस ने नशीले अवैध पदार्थ की तस्करी करते हुए रंगे हाथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तस्कर को जेल भेज दिया है।
टीला मोड़ थाना प्रभारी ने बताया कि एसएसपी साहब के निर्देशन से पूरे जनपद में अपराध व अपराधियों को नियंत्रण रोकथाम करने के लिए चलाया जा रहे अभियान के क्रम में टीला मोड़ थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान नशीले पदार्थ की तस्करी करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में उसने अपना नाम इलियास पुत्र बिंदु निवासी पानी की टंकी के पास ग्राम पसोंडा बताया। उसकी जामा तलाशी में इलियास के पास से 110 ग्राम अल्प्राजोलम पाउडर बरामद हुआ जो नशा करने वाले व्यक्तियों को तस्करी करता था।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तस्कर को जेल भेज दिया है। चेकिंग अभियान व नशीले पदार्थ करने वाले तस्कर को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक जोगेंद्र सिंह व सुभाष चंद्र तथा कांस्टेबल अमित कुमार सुमित कुमार मौजूद रहे।