आज से होगा गाजियाबाद में नामांकन शरू | जाने कहा होगा नामांकन।
Ghaziabad News
अली खान नहटौरी
जनपद में पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होगा। इसके लिए शुक्रवार सुबह 11 बजे से नामांकन शुरू हो जाएंगे। जिला प्रशासन ने नामांकन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। बुधवार को कलक्ट्रेट के अंदर आने वाले रास्तों पर बैरिकेडिग की गई, ताकि तय संख्या से अधिक लोग प्रत्याशी के साथ नामांकन कक्ष में न जाएं। दोपहर तीन बजे तक प्रत्याशी नामांकन कर सकेंगे। कलक्ट्रेट के अंदर 14 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन विपिन कुमार ने बताया कि कचहरी से कलक्ट्रेट की ओर आने वाले दोनों रास्तों पर बैरिकेड लगा दिए गए हैं। इन रास्तों से वाहन चालक अब कलक्ट्रेट की ओर नहीं जा सकेंगे। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा है, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।
रालोद सपा गठबंधन, कांग्रेस, बसपा और आप ने घोषित किए हैं प्रत्याशी।
शुक्रवार से नामांकन शुरू होंगे और 21 जनवरी तक प्रत्याशी नामांकन कर सकेंगे। जिले में अब तक सिर्फ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने ही प्रत्याशी घोषित किए हैं। इन दोनों दलों के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशियों के भी नामांकन के लिए पहुंचने की संभावना है।
जाने कहा होगा नामांकन विधानसभा क्षेत्र चयनित स्थल कक्ष संख्या
लोनी अपर जिलाधिकारी नगर गाजियाबाद का न्यायालय कक्ष 127
मुरादनगर अपर उप जिलाधिकारी गाजियाबाद का न्यायालय कक्ष 129
साहिबाबाद उप जिलाधिकारी गाजियाबाद का न्यायालय कक्ष 128
गाजियाबाद नगर मजिस्ट्रेट गाजियाबाद का न्यायालय कक्ष 130
यह भी पढ़े-लोनी में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या
मोदीनगर जिलाधिकारी गाजियाबाद का न्यायालय कक्ष 102
राकेश कुमार सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए हैं। प्रत्याशी के साथ दो लोग ही नामांकन कक्ष के अंदर जा सकेंगे।