Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

बिना शर्त के वार्ता करेंगे किसान, लोनी सीमा पर भी डेरा डालने की चेतावनी

बिना शर्त के वार्ता करेंगे किसान, लोनी सीमा पर भी डेरा डालने की चेतावनी

यह भी पढ़े:-1 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की समाधि विजय घाट नई दिल्ली पर एकत्रित होकर करेंगे बुराड़ी कुच (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा

साहिबाबाद: भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के बैनर तले यूपी गेट पर दो दिनों से कब्जा जमाए सैकड़ों किसानों ने रविवार को साफ कह दिया कि शर्तो के साथ सरकार से वार्ता नहीं करेंगे। यूपी गेट पर डेरा डाले रहेंगे। सरकार जल्द फैसला नहीं करेगी, तो लोनी सीमा पर कब्जा कर आंदोलन को और तेज करेंगे। दिल्ली की अन्य सीमाओं पर डटे किसान नेताओं से लगातार बातचीत की जा रही है। वहीं, रविवार को सुबह से शाम तक यूपी गेट पर गहमा-गहमी रही। किसानों को भीम आर्मी और अभिभावक एसोसिएशन का समर्थन मिला।


सरकार किसानों को ले रही हल्के में: भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि लगता है सरकार किसानों को हलके में ले रही है, तभी बुराड़ी में ही वार्ता करने की शर्त रख रही है। सभी सीमाओं पर जमा किसानों ने फैसला लिया है कि सरकार की किसी भी शर्त के साथ किसान वार्ता नहीं करेंगे। सरकार को वार्ता करनी है, तो किसानों के पास आना होगा। उन्होंने कहा कि यूपी गेट पर जुटे किसानों को दिल्ली जाने की कोई जल्दी नहीं है। यहां से किसान बुराड़ी नहीं जाएंगे। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के प्रस्ताव को निराशाजन बताते हुए कहा कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस ले। न्यूनतम समर्थन मूल्य की लिखित गारंटी का फैसला करे, किसान यूपी गेट से वापस जाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि किसान रामलीला मैदान, जंतर मंतर या प्रगति मैदान जाकर शांतिपूर्ण आंदोलन करना चाहते हैं। सरकार ने इस पर जल्दी फैसला नहीं किया, तो लोनी सीमा पर कब्जा करके आंदोलन को तेज किया जाएगा।


बिना शर्त के वार्ता करेंगे किसान, लोनी सीमा पर भी डेरा डालने की चेतावनी

रोजाना बढ़ेगी संख्या: राकेश टिकैत ने कहा कि किसान अब सड़कों पर हैं। उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के किसान यूपी गेट पहुंच रहे हैं। दिन प्रतिदिन किसानों की संख्या बढ़ेगी। कितनी भी लंबी लड़ाई लड़ने के लिए किसान तैयार हैं। उन्होंने कहा कि किसान 26 जनवरी को इंडिया गेट पर होने वाली परेड में शामिल होना चाहते हैं। हम गृह मंत्रालय से इसकी मांग कर रहे हैं।


मिल रहा समर्थन: महासचिव युद्धवीर सिंह और मीडिया प्रभारी धर्मेद्र मलिक के साथ किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सिघु सीमा पर बैठे किसानों से वार्ता कर आगे की रणनीति पर चर्चा की। भाकियू के राष्ट्रीय प्रेस प्रभारी शमशेर राणा ने बताया कि रविवार को भीम आर्मी और गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने यूपी गेट पहुंचकर किसानों का समर्थन किया। इस दौरान राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष चौधरी गौरव टिकैत, ओमपाल मलिक, धीरज लाटियान, संजय चौधरी, विजय शास्त्री, गुड्डू प्रधान, कैप्टन बिशन सिंह सिरोही, मनोज मावी, मांगेराम त्यागी आदि मौजूद रहे।

close