बड़ी धूमधाम से बनाया गया वार्ड 64 के लोकप्रिय पार्षद तेजपाल राणा का जन्मदिन।
यह भी पढ़े:-RTI कार्यकर्ताओ ने किया ऑनलाइन सभा का आयोजन ।
दिनांक 29 नवम्बर 2020 को गरिमा गार्डन वार्ड नंबर 64 के लोकप्रिय पार्षद एवं 2022 विधानसभा चुनाव के भावी उम्मीदवार प्रत्याशी भाई तेजपाल राणा जी को अमर चौधरी द्वारा केक ले जाकर एवं फूलों का गुलदस्ता देकर साहिबाबाद विधानसभा की जनता के साथ गरिमा गार्डन स्थित कैंप कार्यालय पर केक काटकर धूमधाम के साथ जन्मदिन मनाया और साहिबाबाद की जनता ने कहा कि जिस तरीके से आपने गरिमा गार्डन वार्ड नंबर 64 में कार्य किए हैं हम आपसे उम्मीद रखते हैं कि आप 2022 में विधायक बनकर पूरी साहिबाबाद विधानसभा में इसी तरह का कार्य करेंगे एवं सभी ने भाई तेजपाल राणा जी के जीवन की लंबी आयु की ईश्वर से प्रार्थना की और भाई तेजपाल राणा जी ने सभी क्षेत्र के निवासियों का हाथ जोड़कर अभिनंदन किया और उन्हें आश्वासन दिया कि अगर वह 2022 में विधायक बनते हैं तो साहिबाबाद विधानसभा को उत्तर प्रदेश में नंबर वन विधानसभा बना कर दिखाएंगे ! कार्यक्रम के वक्त मौजूद रहे अमर चौधरी पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा(PMJKY) पप्पू चौधरी भाजपा कार्यकर्ता, ललित कुमार उपाध्यक्ष वार्ड 66, अखिलेश शर्मा सचिव वार्ड 66, निश्चय, आकाश गुप्ता, सूरज रवि मोहित, आदि मौजूद रहे।