RTI कार्यकर्ताओ ने किया ऑनलाइन सभा का आयोजन ।
आरटीआई अधिनियम का आम नागरिकों में प्रचार प्रसार करने व लोगो को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए लोनी गाज़ियाबाद निवासी आरटीआई स्वयंसेवक विनोद वर्मा ने ऑनलाइन वर्कशॉप के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों से जुड़े आरटीआई कार्यकर्ताओं की आर टी आई आवेदन से संबंधित विभिन्न समस्याओं जैसे जनसूचना अधिकारी द्वारा जबाब न देना या अधूरा जबाब देना आदि पर चर्चा की और उनके निराकरण के लिए सुझाव दिए इस ऑनलाइन चर्चा में उपस्थित सभागणों ने उ.प्र. राज्य के ऑनलाइन RTI पोर्टल पर "द्वितीय अपील और शिकायत" का विकल्प अभी तक न दिए जाने पर असंतोष जताते हुए इसे आम नागरिकों को दिए गए सूचना का अधिकार का हनन माना और इस कमी को दूर करने के लिए राज्य सरकार को शिकायत करने का निर्णय लिया। सभा मे यह निर्णय भी लिया गया कि राज्य सूचना आयोग में शिकायत करके विभिन्न विभागों द्वारा सूचना के स्वतः प्रकटीकरण में की जा रही लापरवाही पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया जाएगा ताकि जनहित से सम्बन्धी सूचनाओं के लिए नागरिकों को दौड़ भाग न करनी पड़े। सभा में राजस्थान से मनराज राठौर व सतीश पालीवाल जी, मध्यप्रदेश से देवेंद्र अग्रवाल व राजेश शर्मा, झारखंड से ए के सिंह व उत्तर प्रदेश से आलोक सिंह, बिमल खेमानी, देवेंद्र सक्सेना आदि RTI कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।