फिल्मी स्टाइल में दिनदहाड़े ज्वेलर्स से 20 लाख का सोना लूटा
मेरठ: फिल्मी स्टाइल में दिनदहाड़े ज्वेलर्स से 20 लाख का सोना लूटा मेरठ में रविवार को दिन निकलते ही बदमाशों ने दुस्साहस एक ढंग से बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बाइक सवार बदमाश एक ज्वेलर्स से करीब 20 लाख रुपए का सोना लूटकर लूटकर फरार हो गए। कोतवाली क्षेत्र में कच्ची सराय इलाके के रहने वाले प्रमोद वर्मा सर्राफा व्यापारी हैं।
कोतवाली क्षेत्र में कच्ची सराय इलाके के रहने वाले प्रमोद वर्मा सर्राफा व्यापारी हैं। जोहरी बाजार में उनकी सराफा की दुकान है। वह व्यापारियों से ऑर्डर लेकर ज्वेलरी तैयार करके भी देते हैं। रविवार सुबह प्रमोद वर्मा करीब 400 ग्राम सोना लेकर ऑटो से सोहराब गेट बस डिपो पर जा रहे थे, जहां से उनको आगरा की बस पकड़नी थी। कोतवाली क्षेत्र में प्रहलाद नगर के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने ऑटो रुकवा लिया और हथियारों के बल पर ज्वेलर्स से सोने से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। सर्राफा व्यापारी पहले लिसाड़ी गेट थाने पर पहुंचा। यहां उसको घटनाक्रम कोतवाली क्षेत्र का बताते हुए टरका दिया। इसके बाद कहीं सर्राफा व्यापारी इकट्ठा होकर कोतवाली पहुंचे और तहरीर दी।
