ग़ाज़ियाबाद पूर्ति निरीक्षकों के बदले गए कार्य क्षेत्र।
यह भी पढ़े:-गरीबो का राशन ले गए अमीर, अब होगी रिकवरी
जिला पूर्ति अधिकारी डॉ सीमा ने कई साल से एक ही क्षेत्र में तैनात पूर्ति निरीक्षकों को हटा दिया है। आदेशों के तहत क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अश्वनी कुमार को मुख्यालय व नगर क्षेत्र द्वितीय नगर क्षेत्र प्रथम, नसीम अख्तर को तहसील लोनी से लोनी, अनीता बाली को तहसील मोदीनगर से मोदीनगर, पूर्ति निरीक्षक प्रियंका राय को राजपुर डासना से ट्रांस हिंडन क्षेत्र में नगर क्षेत्र द्वितीय का प्रभार दिया गया है। पूर्ति निरीक्षक सौम्या पाठक को नगर क्षेत्र प्रथम से हटाकर राजपुर डासना और खोड़ा भेजा गया है। पूर्ति निरीक्षक सत्यप्रकाश मालवीय को मोदीनगर से लोनी भेजा गया है।
पूर्ति निरीक्षक गुलशन भारती को खोड़ा से नगर क्षेत्र द्वितीय और रूपल रानी को ट्रांस हिंडन क्षेत्र से हटाकर मोदीनगर भेजा गया है बता दें कि राशन डीलरों की मनमानी पर कुछ पूर्ति निरीक्षक अंकुश नहीं लगा पा रहे थे जिले में सवा चार लाख राशन कार्ड धारक और 573 राशन डीलर हैं
