पराली जलाए जाने के विरुद्ध 5 किसानों पर प्राथमिकी दर्ज।
सेवराई- सरकार और कोर्ट की रोक के बाद भी किसान खेतो में पराली जला रहे है। वृहस्पतिवार को तहसील क्षेत्र के गहमर थाना अंतर्गत भतौरा गांव के किसानों ने धान के अवशेष पराली जला दी। सूचना मिलने पर लेखपाल ने शुक्रवार को कोतवाली में तहरीर दी।
यह भी पढ़े:-गहमर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की भगाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज
प्रदूषण की रोकथाम के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट ने खेतो में पराली जलाने की रोक लगा रखी है, इसके लिए जिला स्तर पर जिला कृषि अधिकारी एवं तहसील के कर्मचारियों द्वारा लोगो को जागरूक किया जा रहा है।
लेखपाल अमरेंद्र कुमार ने उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य के आदेश पर खेतो को मुआयना किया, इसके बाद किसानों के खिलाफ तहरीर दी, पुलिस ने लेखपाल की तहरीर पर किसान रामइकबाल, महेश, राधेश्याम, योगेंद्र, रामधार यादव ले खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शरू कर दी है।

