सपा प्रभारी साहिबाबाद विधानसभा के द्वारा भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण।
आज दिनांक ६ दिसम्बर २०२० दिन रविवार को समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं प्रभारी साहिबाबाद विधानसभा पं मनमोहन झा गामा ने शहीदनगर स्थित सपा ज कार्यालय पर आयोजित बैठक में संविधान शिल्पी, भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मनमोहन झा गामा ने बाबा साहब के जीवन वृत्त पर संक्षेप में चर्चा करते हुये कहा कि उनके व्यक्तित्व में स्मरण शक्ति की प्रखरता, बुद्धिमत्ता, ईमानदारी, सच्चाई, नियमितता, दृढ़ता, प्रचंड संग्रामी स्वभाव का मणिकांचन मेल था। उनकी यही अद्वितीय प्रतिभा अनुकरणीय है।
वे एक मनीषी, योद्धा, नायक, विद्वान, दार्शनिक, वैज्ञानिक, समाजसेवी एवं धैर्यवान व्यक्तित्व के धनी थे। वे अनन्य कोटि के नेता थे, जिन्होंने अपना समस्त जीवन समग्र भारत की कल्याण कामना में उत्सर्ग कर दिया। खासकर भारत के 80 फीसदी दलित सामाजिक व आर्थिक तौर से अभिशप्त थे, उन्हें अभिशाप से मुक्ति दिलाना ही डॉ. अंबेडकर का जीवन संकल्प था। आज बाबा साहब की सामाजिक एवं आर्थिक असमानता मिटाने की उस परिकल्पना जिसमें उन्होंने कहा था कि “समाजवाद के बिना दलित-मेहनती इंसानों की आर्थिक मुक्ति संभव नहीं” को सही मायने में एकमात्र राजनीतिक दल समाजवादी पार्टी ने आत्मसात किया है। हम सबके ओजस्वी नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. अखिलेश यादव जी बाबा साहब के बताये आदर्शों और सिद्धांतों पर चलकर सामाजिक असमानता मिटाने के लिये दृढ़संकल्पित हैं आप सभी से अपील की कि बाबा साहब के सपने को साकार करने के लिये हम सबको समाजवादी पार्टी और अपने नेता मा.अखिलेश यादव जी के हाथों को मज़बूत करना ही सही मायने में बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर सलीम भईया भावी प्रत्याशी वाड॔ 34 शहीद नगर जब्बार मलिक,तरबेज अल्वी,शेर खान मंसूरी,सोनू अब्बासी,आसिफ मलिक ,जब्बार इदरीसी, अयान मलिक सचिन राजेश यादव,रोहतास जाटव,चन्दी जाटव, आदि लोग उपस्थिति थे ।
