8 दिसंबर को भारत बंद करने का ऐलान( प्रदेश अध्यक्ष ) पं. सचिन शर्मा
अगली बैठक 9 दिसंबर को उसके बाद आर-पार की लड़ाई
बैठक से बाहर आने के बाद चौधरी ऋषि पाल अंबावता जी ने की मीडिया से वार्ता और कहां अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो देशभर में किया जाएगा चक्का जाम।
यह भी पढ़े:-किसान आंदोलन:अब ब्रिटेन की सांसद में उठा भारत के किसानों का मुददा
किसानों के लिए निरंतर लड़ाई लड़ने वाले भारतीय किसान यूनियन अंबावत के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि पाल अंबावत जी की पांचवें चरण की बैठक कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर माननीय सचिव कृषि भारत सरकार संजय अग्रवाल रेल मंत्री पीयूष गोयल व अन्य किसान नेताओं के साथ रही।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि पाल अंबावत जी ने कहां की किसान विरोधी तीनों कानून सरकार को वापस लेने चाहिए।

