Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

ताड़ीघाट-बारा रोड गहमर स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर वाहन पार्किंग नहीं होने से सड़क पर वाहनों की भीड़ ग्राहकों को परेशानी का सबब।

ताड़ीघाट-बारा रोड गहमर स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर वाहन पार्किंग नहीं होने से सड़क पर वाहनों की भीड़ ग्राहकों को परेशानी का सबब।

यह भी पढ़े:-गहमर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की भगाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज

सेवराई-स्थानीय तहसील क्षेत्र के ताड़ीघाट-बारा रोड गहमर स्थित यूनियन बैंक के मुख्य शाखा के पास वाहन पार्किंग के लिए जगह नहीं है, बैंक परिसर में पार्किंग ना होने की वजह से यहां कर्मियों के वाहन बैंक के बाहर ही खड़े होते हैं वही बैंक में आने वाले उपभोक्ताओं के वाहन भी बैंक के बाहर मुख्य सड़क पर ही पार्क होते हैं। बैंक परिसर में वाहन पार्किंग के लिए जगह नहीं रहने के कारण प्रतिदिन बैंक शाखा के पास जाम लगना आम बात हो गई है। जाम से निजात दिलाने के लिए बैंक शाखा एवं जिला प्रशासन के पास कोई समाधान नहीं है, बल्कि बैंक आने जाने वाले उपभोक्ताओं को ही दिक्कत होती है। बैंक प्रबंधन ने मैन रोड की सड़क को ही अघोषित रूप से पार्किंग बना डाला है। अन्य बैंकों की तुलना में यूनियन बैंक का काम काज ज्यादा है, इसके उपभोक्ताओं की संख्या भी अपेक्षाकृत अधिक है, बैंक में रोज सैकड़ों उपभोक्ता आते हैं परंतु बैंक की कोई अपनी पार्किंग व्यवस्था नहीं होने के कारण उपभोक्ता बैंक के सामने ही मैन रोड पर अपने दोपहिया वाहन चार पहिया वाहन खड़े कर देते हैं। बैंक के सामने बेतरतीब खड़े वाहन कई बार मैन रोड की ट्रैफिक व्यवस्था को बिगाड़ देते हैं। कभी कबार सड़क पर जाम लग जाता है, वही बैंक में पैदल जाने वालों को भी खासी मशक्कत का सामना करना पड़ता है, जिससे निशक्त और बुजुर्ग उपभोक्ताओं को ज्यादा परेशानी होती है, सबसे ज्यादा परेशान पकडीतर बाजार स्थित यूबीआई में है, जो गांव के बीचो-बीच संकरी गली मैं है बैंक के सामने दर्जनों वाहन खड़े रहते हैं, जिसके कारण गली से अन्य वाहनों को निकलना मुश्किल हो जाता है, परंतु बैंक प्रबंधन के पास पार्किंग का कोई इंतजाम नहीं है ऐसे में उपभोक्ता के साथ साथ राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी होती है।

close