Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

जल्द रोशन होगा बंथला फ्लाईओवर, लगेगी स्ट्रीट लाइट।


क्षेत्र स्थित बंथला फ्लाईओवर जल्दी स्ट्रीट लाइट की दूधिया रोशनी से प्रकाशित होगा उत्तर प्रदेश सेतु निगम द्वारा फ्लाईओवर पर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य प्रगति पर है कार्य शुरू होने से लोगों में खुशी का माहौल है लोगों को कहना है कि स्ट्रीट लाइट ना होने से लाई और पर अंधेरे में हादसा होने की आशंका बनी रहती है स्ट्रीट लाइट लगने से राहगीरों को आवाजाही में होने वाली परेशानी से छुटकारा मिलेगा।

जल्द रोशन होगा बंथला फ्लाईओवर, लगेगी स्ट्रीट लाइट

पढ़े:-रिहायशी इलाकों में oyo होटल चलने पर प्रदर्शन

गाजियाबाद मार्ग स्थित बंथला फ्लाईओवर पर प्रकाश व्यवस्था के लिए उत्तर प्रदेश सेतु निगम द्वारा स्ट्रीट लाइट लगवाने का कार्य शुरू किया गया है फ्लाईओवर पर स्ट्रीट लाइट लगने से मार्ग पर उजाला फैलने से आवाजाही शुगम होगी। फ्लाईओवर पर लाइट ना होने से रात के समय अंधेरे में लोगों को हादसे होने की आशंका बनी रहती है, जिस पर स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से मामले की शिकायत कर फ्लाईओवर पर लाइट लगवाने की मांग की थी।


उप जिला अधिकारी खालिद अंजुम ने बताया कि लोगों की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए सेतु निगम के अधिकारियों को पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराया गया था साथ ही अधिकारियों से समस्या के समाधान के लिए फ्लाईओवर स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग की थी। उपजिलाधिकारी ने बताया की मांग पर सेतु निगम के अधिकारियों ने फ्लाईओवर पर स्ट्रीट लाइट लगवाए जाने का कार्य शुरू करा दिया है साथ ही स्ट्रीट लाइट के खंभे भी मौके पर पहुंच गए हैं, जल्दी फ्लाईओवर पर स्ट्रीट लाइट लग जाएंगी

close