उज्ज्वल भारत मिशन द्वारा विजयनगर में लगाया गया निशुल्क आईं चैकअप कैम्प।
आज जिला व महानगर इकाई द्वारा विजयनगर प्रशिक्षण केंद्र पर निःशुल्क आई चैकअप कैम्प लगाया गया जिसमें बहोत सारे लोगों जिनमें बच्चे, महिला व बुजुर्गों ने अपनी आंखों को अनुभवी व शहर के काफी मशहूर डा. आर एस शर्मा, राहुल शर्मा व उनकी टीम द्वारा चैक करवाया।
इस दौरान हमारी संस्था के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश शर्मा जी, नेशनल जोइंट सेक्रेटरी स्नेहा सिसौदिया जी, महानगर अध्यक्ष रामानन्द सिंह जी, संजीव नागपाल तथा जिला उप प्रमुख (एजुकेशन) अरुण कुमार जी मुख्य रूप से मौजूद रहे। कैम्प बहोत सफल व कामयाब रहा।