विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने स्कूली बच्चों को किया विंटर स्वेटर-जूता वितरण
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने स्कूली बच्चों को किया विंटर स्वेटर-जूता वितरण, शिक्षकों को बांटी मिशन प्रेरणा किट, कहा योगीराज में सरकारी स्कूलों की बदली है तस्वीर
गुरुवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत लोनी ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों के छात्र और छात्राओं को विंटर स्वेटर और जूता वितरण किया। इस दौरान विधायक ने शिक्षा को व्यहारिक बनाने के लिए मिशन प्रेरणा के तहत शिक्षकों को प्रेरणा किट का वितरण करते हुए बच्चों को व्यवहारिक शिक्षा के साथ नैतिकता का भी पाठ पढ़ाने को कहा।
सभी स्कूलों में शीघ्र सुनिश्चित हो विंटर स्वेटर-जूतों का वितरण, योगी राज में बदली है स्कूल और शिक्षा की तस्वीर:
विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा सैकड़ों बच्चों को विंटर स्वेटर और जूतों के वितरण किये जाने से परिषदीय स्कूलों के बच्चों कर चेहरे पर खुशी देखी गई। इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों और बच्चों के अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि परिषदीय स्कूलों की दशा और शिक्षा के गुणवत्ता में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और बेसिक शिक्षा मंत्री जी के समय में अभूतपूर्व सुधार आया है जिसके कारण बच्चों का ड्राप रेट कम हुआ है और सरकारी स्कूलों पर अभिभावकों का भरोसा बढ़ा है। सरकारी स्कूलों में 35 प्रतिशत बच्चों की संख्या में वृध्दि हुई है। शिक्षकों की कमी से जूझ रही यूपी की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हजारों शिक्षकों की भर्ती पहली बार पारदर्शी तरीके से सुनिश्चित की गई है। लोनी में 2017 से पहले शिक्षा के मामलें में हम शून्य पर खड़े थे। स्कूलों की आधारभूत ढांचा खराब थेम बच्चों को मजबूरन नीचे जमीन पर बैठना पड़ता था। हमने आते ही सबसे पहले नीचे बैठने की समस्या को खत्म करते हुए 1 कऱोड की राशि से हर स्कूल में डेस्क की व्यवस्था की। कई स्कूलों में कमरें पुराने हो चुके थे उनका निर्माण करवाया गया। आज लोनी में 2 डिग्री कॉलेज है। 1 बालिका इंटर कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। बच्चे तकनीकी स्तर पर शिक्षा के लिए दिल्ली न जाये इसके लिए लोनी में आईटीआई का निर्माण कार्य पूर्ण होने वाला है। लोनी में मेडिकल कॉलेज के लिए भी हम सभी प्रयासरत है। इन सभी सुधारों का परिणाम है कि लोनी के बच्चे आज यूपीएससी और अन्य प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में क्षेत्र का नाम रौशन कर रहे है। क्राइम कैपिटल कही जाने वाली लोनी आज डेवलपमेंट कैपिटल कही जाती है। साथ ही विधायक ने ठंड के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए शीघ्रता के साथ सभी स्कूलों में बच्चों को स्वेटर और जूतों का वितरण करने के निर्देश दिए।
शिक्षकों को बांटी मिशन प्रेरणा किट, विधायक ने कहा लोनी के बच्चे अब आधुनिक तरीके से करेंगे पढ़ाई:
बेसिक शिक्षा को किताबों से ज्यादा व्यवहारिक एवं समृद्ध बनाने के लिए यूपी सरकार ने मिशन प्रेरणा योजना का शुभारंभ किया है। इसके तहत बच्चों की बुनियादी शिक्षा पर काम होगा। शिक्षकों को आसान ट्रिक, पध्दति और आधुनिक तरीके से बच्चों को पढ़ाने के लिए विशेष सिलेबस तैयार किया गया है जिसके किट का वितरण विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने शिक्षकों को किया। अब लोनी में भी बच्चों को आधुनिक तरीके से पढ़ाया जाएगा। इस दौरान जिला बेसिक अधिकारी बृजभूषण, खण्ड शिक्षा अधिकारी पवन कुमार भाटी, मास्टर राजकुमार व शिक्षक उपस्थित रहें।