Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी में सर्द का प्रकोप शुरू, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जरूरतमंदों को वितरित किये गर्म कम्बल

लोनी में सर्द का प्रकोप शुरू, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जरूरतमंदों को वितरित किये गर्म कम्बल


सर्द का प्रकोप अन्य स्थानों की तरह लोनी में भी शुरू हो चुका है, ऐसे में जरूरतमंद लोगों के लिए स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर और प्रशासन के प्रयास से सैकड़ों लोगों को लोनी तहसील परिसर में गर्म कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोनी एसडीएम  खालिद अंजुम, तहसीलदार प्रकाश सिंह ने भी जरूरतमंदों को गर्म कम्बल वितरित किये।  

लोनी में सर्द का प्रकोप शुरू, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जरूरतमंदों को वितरित किये गर्म कम्बल


कंबल वितरण के बाद विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि मौजूदा सरकार हर समय राज्य के नागरिकों के हितों को संरक्षित एवं उनके जीवन को सुरक्षित रखने के लिए कटिबद्ध है और यह सरकार अंत्योदय के भाव को जीने वाली सरकार है। साथ ही विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने ठंड के प्रकोप से जरूरतमंदों के लिए क्षेत्र में प्रशासन को हरसंभव इंतज़ाम करने को कहा जिनमें शेल्टर हाउस की उचित व्यवस्था और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव आदि की उचित व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिए।


close