Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने 20 लाख की लागत के वेंटिलेटर रूम का किया उद्घाटन।

सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने 20 लाख की लागत के वेंटिलेटर रूम का किया उद्घाटन
सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने 20 लाख की लागत के वेंटिलेटर रूम का किया उद्घाटन



आज विधानसभा क्षेत्र हापुड में सदर विधायक विजयपाल आढती ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ रोड हापुड में अपनी निधि द्वारा 20 लाख रुपए की लागत से तैयार किया गया वेंटिलेटर रूम का उद्घाटन किया व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी किया । जिस में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह,  सीएमओ रेखा शर्मा, सीएससी के इंचार्ज डॉ खत्री, महेश शर्मा धनोरी वाले, नामित सभासद अजय भास्कर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा हेमंत सैनी, आदि लोगों ने भाग लिया।

सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने 20 लाख की लागत के वेंटिलेटर रूम का किया उद्घाटन


close