Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी सब-रजिस्ट्रार बार एसोसिएशन ने किया विधायक नंदकिशोर गुर्जर का सम्मान

लोनी सब-रजिस्ट्रार बार एसोसिएशन ने किया विधायक नंदकिशोर गुर्जर का सम्मान


लोनी सब-रजिस्ट्रार बार एसोसिएशन ने किया विधायक नंदकिशोर गुर्जर का सम्मान, कहा तहसील भवन निर्माण से लोनी के विकास को मिलेगी गति

लोनी सब-रजिस्ट्रार बार एसोसिएशन ने किया विधायक नंदकिशोर गुर्जर का सम्मान


वहीं दूसरी ओर तहसील भवन निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत कराने पर लोनी सब रजिस्ट्रार कार्यालय बार एसोसिएशन ने क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर का सम्मान समारोह में आभार जताते हुए कहा कि वर्षों से स्थानीय जनता और लोनी में कार्यरत वकील स्थायी तहसील भवन की मांग कर रहे थे जो अब जाकर आपके अथक प्रयास से पूरा हुआ है। इससे लोनी के विकास को गति और आम जनमानस को लाभ पहुंचेगा। वकीलों में भी इस फैसले से खुशी का माहौल है। साथ ही बार एसोसिएशन ने विधायक से लोनी से सटे हुए क्षेत्रों को लोनी तहसील में सम्मलित कराने और तहसील स्तर पर मुंसिफ न्यायालय के स्थापना की मांग की जिसपर विधायक ने शासन और प्रशासन से बात कर मांग को पूरा किये जाने की बात कहीं।

close