गरिमा गार्डन में 25 लाख की लागत से बनेगा ऐतिहासिक रास्ता, तेजपाल सिंह राणा पार्षद ने किया उद्घाटन।
आज वार्ड -64 गरिमा गार्ड़न के अंतर्गत ग़ाज़ियाबाद इंग्लिश स्कूल के पास खाली पड़े मैदान के मध्य में ग़ाज़ियाबाद इंग्लिश स्कूल से सैंट मैरी स्कूल के रास्ते तक 200 मीटर लम्बाई वाले रास्ते का पार्षद तेजपाल सिंह राणा ने उद्घाटन किया ! जिसकी लागत लगभग 25 लाख है ! यह रास्ता अपने आप मे एक ऐतिहासिक रास्ता बनेगा यहाँ रास्ता बन जाने से कई कालोनियों के हज़ारों लोगों को इसका लाभ मिलने जा रहा है !
ज्ञात हो की पूर्व में यहाँ खाली पड़े सुनसान मैदान में शाम को अंधेरा होते ही गौकशी या छिनैती जैसी कई दुस्साहसिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता रहा है ! इस रास्ते के बन जाने से इस भूस्वामियों द्वारा प्लाटिंग करके नई बस्ती बसाये जाने की संभावनाएं बढ़ जाने से यहाँ की घटनाओं पर अंकुश लग जाएगा !