युवा समाज सेवक ललित त्यागी ने मसाले किंग को मौन रखकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
युवा समाज सेवक ललित त्यागी, उत्तर प्रदेश प्रगतिशील त्यागी समाज ने महाशय जी एमडीएच मसाले वाले को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर युवा समाज सेवक ललित त्यागी ने कहा कि महाशय जी ने अपनी लगन व मेहनत से अपना नाम मसाले किंग के रुप में अमर कर लिया है आज महाशय जी का जाना ऐसा लग रहा है जैसे हमनें कोई बहुमूल्य धरोहर खो दी है हमारे देश ने ऐसे एक और कोहिनूर खो दिया है जिसकी कमी हमें काफी खलती रहेगी।

