उत्तर प्रदेश प्रगतिशील त्यागी समाज का संघर्ष साबित हुआ मील का पत्थर।
बिजनौर उत्तर प्रदेश प्रगतिशील त्यागी समाज जनपद बिजनौर के संघर्ष से किरतपुर से मौअज्जमपुर होते हुए मंडावली को जोडने वाली वाई पास (दुष्यंत कुमार) रोड को चौडीकरण करते हुए पुनःनिर्माण पी डब्लू डी नजीवाबाद से कराने की स्वीकृति प्राप्त हो गयी है।
उत्तर प्रदेश प्रगतिशील त्यागी समाज जनपद बिजनौर इसके लिए काफी समय से संघर्ष कर रहा था। लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार सफलता हाथ लगी तथा जो लोग समाज के कामों को लेकर आंशिकित थे अब वो लोग भी त्यागी समाज के सभी सहयोगियों का बहुत बहुत धन्यावाद व आभार व्यक्त कर रहे हैं संजीव कुमार त्यागी जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्रगतिशील त्यागी समाज बिजनौर तथा ललित त्यागी युवा समाज सेवक एवं मीडिया प्रभारी ने कहा कि त्यागी समाज को अब कोई भी हलके में न ले समाज अब बदल गया है तथा जो भी काम सामाजिक एवं लोककल्याण के है उनहे त्यागी समाज अब बखूबी कर रहा है तथा अपने त्यागी समाज का नाम पूरे प्रदेश में कर रहा है।