लोनी में भाजपा के नेताओं ने भारत रत्न डाक्टर भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया
आज दिनांक 06/12/2020 को बाबा साहेब डा° भीमराव अंबेडकर जी के 65वें परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर अंबेडकर मार्केट 2नं पर बाबा रत्न डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्ति पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भारत रत्न डाक्टर भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया तथा पुष्प अर्पित किये ।
मानव की पहचान उसके दूारा किये गये सद्कार्यों से होनी चाहिए ऐसे ही महान व्यक्तित्व बाबा साहेब का आज 65वां परिनिर्वाण दिवस आज है आज हमारे समाज मे हमारे साथ बाबा साहेब नही है लेकिन उनके दूारा बनाये गये विचार, उनके आदर्श हम भारतवासियों के लिये एक प्रेरणा का काम करते हैं ।
जीवन मे बाबा साहेब के दूारा दिखाये गये मार्ग का अनुसरण कर ता हूं जिससे कि किसी भी व्यक्ति या समाज के लिये मै कोई भी गलत कार्य अपने मन व वचन से नही करता हूं ये मेरे जीवन का प्रण है । हमारा देश विभिन्न धर्मों व पंथों को मानने वाले लोगों का देश है
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर परमिंदर जांगड़ा जी मनोनीत सभासद राजेन्द्र वर्मा, दीवान सिंह गौतम, राम रत्न बौद्ध, राजवीर प्रजापति जी मीना शर्मा, जिला मंत्री अश्वनी जी जितेंद्र कुमार जी राष्ट्रभक्त जिला संयोजक सैनिक प्रकोष्ठ भाजपा प्रधान सुनील फौजी डा° मिथलेश गौतम, माला गौतम सहित सैकड़ों की संख्या मे सम्मानित लोग उपस्थित रहे ।
