आखिर कब बनेगा स्वच्छ भारत अभियान बीजेपी सरकार के हर नारे होते आए हैं फेल #भावना बिष्ट
लोनी। करोना जैसी महामारी में नगर पालिका द्वारा सफाई नहीं कर रही है। नालियां भरी पड़ी हुई और कूड़े के ढेर भी लगे पड़े हुए कई बार नगर पालिका को सूचित करने के बावजूद भी सफाई कार्य नहीं हुआ। आखिर कब होगी लोनी मे स्वच्छ भारत अभियान सफाई।
आम आदमी पार्टी जिला उपाध्यक्ष भावना बिष्ट ने कई बार नगर पालिका में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई। की नालियों की सफाई नहीं होती है और ट्रैक्टर जो कूड़ा उठाने आते हैं वह भी नहीं जाते हैं वही कई हफ्तों बीत जाने के बाद तक कूड़े के ढेर लगे नजर आते हैं। वार्ड मे लोग परेशान रहते हैं कूड़े के ढेर को देखकर वहीं सरकार हर घर से कूड़े की और नाली सफाई करने की टैक्स मांगती नजर आती है ।आखिर कब बनेगा लोनी स्वच्छ भारत अभियान क्या यह सरकार सिर्फ लूटने की सरकार है या भ्रष्टाचार की सरकार है या फिर लोनी नगर पालिका भ्रष्टाचारी अधिकारी बैठे हैं । क्योंकि हम नगरपालिका में कई बार शिकायत की है फोन भी किए लेकिन किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं हुई आखिर भ्रष्टाचार सरकार में कब होगी स्वच्छ भारत अभियान अगर करोना बीमारी में साफ सफाई का ध्यान नहीं दिया तो कब दिया जाएगा । वार्ड में कई जगह कुडे के ढेर लगे हुए और नालियां भी भरी पड़ी हुई है जिससे गंदगी पैदा हो रही है आने वाले समय में इससे संक्रमित बीमारियों करोना जैसी महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है। कृपया संबंधित अधिकारी इस पर ध्यान दें और पूरी लोनी को स्वच्छ भारत अभियान बना में करवाने का कष्ट करें।

