Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

मुरादनगर हादसा: फरार ठेकेदार पर 25 हज़ार का इनाम घोषित:एसएसपी गाजियाबाद


मुरादनगर हादसा: कल शमशान घाट पर हुए हादसे के लिए जिम्मेदार माने जा रहे ठेकेदार अजय त्यागी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। जिले के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने ये इनाम घोषित किया है। हादसे के बाद से ही आरोपित ठेकेदार फरार है। 23 से ज्यादा लोगों की मौत का मुख्य जिम्मेदार ठेकेदार अजय त्यागी घटिया दर्जे के निर्माण कार्य करने के लिए कुख्यात था।

मुरादनगर हादसा: फरार ठेकेदार पर 25 हज़ार का इनाम घोषित:एसएसपी गाजियाबाद


उखलारसी शमशान घाट की छत गिरने के मामले में पुलिस ने रात को ही ईओ निहारिका चौहान, जेई चंद्रपाल सिंह व सुपरवाइजर आशीष को गिरफ्तार कर लिया। ठेकेदार अजय त्यागी परिवार सहित फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगातार दबिश दे रहीं हैं। 

यह भी पढ़े:-मुरादनगर हादसा: 23 की मौत 38 घायल

उखलारसी हादसे में मृतक जयराम के बेटे ने ईओ निहारिका चौहान, ठेकेदार अजय त्यागी, जेई चंद्रपाल व सुपरवाइजर आशीष समेत अन्य के खिलाफ गैरइरादतन हत्या की धाराओं में रात को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस रात को ही सक्रिय हो गई। पुलिस तलाश में मुरादनगर नगरपालिका सहित अन्य संभावित ठिकानों पर छापेमारी की।

close