मुरादनगर हादसा: 23 की मौत 38 घायल।
पीएम मोदी, राष्ट्पति, राजनाथ सिंह सहित देश के कई बड़े नेताओं ने ट्वीट कर दुख जताया।
यहां श्मशान घाट में लेंटर गिरने से खबर लिखे जाने तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है। 38 लोग मलबे से निकाले जा चुके हैं. मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
यह भी पढ़े:-मुरादनगर उखलरसी शमशान घाट का लैंटर गिरा। कई दबे, 50 से अधिक घायल, रेस्क्यू अभियान जारी।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू, राजनाथ सिंह, सीएम योगी, सहित देश के कई नेताओं ने इस हादसे पर दुख जताया है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया,
मुरादनगर, गाजियाबाद स्थित श्मशान में छत गिरने की घटना अत्यन्त दुखद है I मृतकों के परिवार जन को मेरी शोक संवेदनाएं !
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 3, 2021
मैं प्रार्थना करता हूं कि इस दुर्घटना में आहत लोग शीघ्र स्वस्थ हों I स्थानीय प्रशासन राहत और सहायता हेतु कार्यरत है I
पीएम ने ट्वीट किया,
उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे की खबर से अत्यंत दुख पहुंचा है। राज्य सरकार राहत और बचाव कार्य में तत्परता से जुटी है। इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 3, 2021
उपराष्ट्रपति वैंकया ने ट्वीट किया,
गाजियाबाद के मुरादनगर में हुई दुर्घटना अत्यंत दुखद है। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें यह शोक सहने की शक्ति दे और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करे।
— Vice President of India (@VPSecretariat) January 3, 2021
राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया,
ग़ाज़ियाबाद के मुरादनगर में श्मशान घाट की छत गिर जाने के कारण कई लोगों की मृत्यु के समाचार से मुझे अत्यंत दुख पहुंचा है। दुख की इस घड़ी में मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं, साथ ही कामना करता हूं कि हादसे में घायल हुए लोग जल्द से जल्द स्वस्थ हों।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 3, 2021
सीएम योगी ने कहा,
UP CM Yogi Adityanath takes cognizance of roof collapse incident in Muradnagar, Ghaziabad district.
— ANI UP (@ANINewsUP) January 3, 2021
"I've instructed district officials to conduct relief operations & submit a report of incident. All possible help will be provided to those affected by the incident," he said. pic.twitter.com/3Kt6ECqIz7