चौथी मंजिल की बाउंड्रीवॉल गिरने से 2 युवक घायल।
गाज़ियाबाद-खोड़ा कॉलोनी के लोकप्रिय विहार में सुजान सिंह का मकान है, जो करीब 10 साल पहले बना था। उसकी चौथीं मंजिल की छत पर रविवार को बच्चे खेल रहे थे। इस दौरान बाउंड्रीवॉल का एक हिस्सा टूट कर बगल के प्लाट में रखे इमरान के टीन शेड पर गिर गया। उसके नीचे फर्नीचर का काम कर रहे धर्मेंद्र व वासिफ को चोट आई। उन्हें उपचार के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
यह भी पढ़े:-लोनी की बेटी बनी जज
पुलिस व नगर पालिक परिषद की टीम ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया है। नगर पालिका परिषद खोड़ा के अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भड़ाना ने तत्काल कार्यवाही करते हुए मकान की छत के ऊपर कि सारी बाउंड्री को हटवा दिया गया है ,साथ ही ऊपर की गुमटी को भी सील कर दिया गया है और मकान मालिक को निर्देशित किया गया है कि वह मज़बूती के साथ ही एक सप्ताह के अंदर रेलिंग लगवाना सुनिश्चित करें। वहीं, खोड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद असलम का कहना है कि अब तक मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

