भाजपा नेता ईश्वर मावी ने किया मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का उद्घाटन।
भाजपा नेता ईश्वर मावी ने रविवार को राहुल गार्डन सीएचसी पर आयोजित मुख्यमंत्री आयोग आरोग्य स्वास्थ्य मेले का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। चिकित्सा अधिकारी डॉ नवनीत कुमार ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर मुख्य अतिथि भाजपा नेता ईश्वर मावी का स्वागत किया।
इस अवसर पर उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों व स्थानीय नागरिकों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ईश्वर मावी ने कहा कि यह स्वास्थ्य मेला आम लोगों और गरीब लोगों को सही समय पर समुचित उपचार मिले इसके लिए विशेष रूप से आयोजित किया गया है। स्वास्थ्य मेला रविवार के दिन भी इसलिए लगाया गया है की छुट्टी के दिन भी स्वास्थ्य विभाग के लोग जरूरतमंद लोगों को उपचार करा सकें। इसके लिए उन्होंने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश सरकार सभी विभागों में ऐतिहासिक कार्य कर रही है।
कोरोना वैक्सीन के क्षेत्र में भी भारत ने 2 टीके बनाकर विश्व में अपना कीर्तिमान स्थापित स्थापित किया है उन्होंने इस मौके पर देश के शानदार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को भी बधाई दी।उन्होंने वहां उपस्थित आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपके द्वारा जो मेहनत की जाती है उसी की वजह से सभी सरकारी योजनाएं सफलता के मापदंड पूरा करती हैं उन्होंने उनको भी बधाई दी।
इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ नवनीत कुमार के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर डी एस पाल जितेंद्र कश्यप डॉक्टर विक्रम बंसल रजनीश मावी, रवि मावी, सतीश मावी, तौफेश जाट, शुभम डेढा, परवेज़ आलम, रविंद्र, राजेश बंसल, सविंद्र कसाना,मोहित गौर व प्रतीक आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

