Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी बॉर्डर की अमर विहार कॉलोनी में भयंकर आग लगने से हुआ काफी नुकसान।



लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के अमर विहार कॉलोनी में शाम 5:00 बजे एक मकान की ऊपरी मंजिल में भयंकर आग लग गई। जिसके कारण काफी कुछ जलकर नष्ट हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलरूप से बिहार की रहने वाली राधा देवी पत्नी कृष्ण प्रसाद परिवार सहित लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की अमर विहार कॉलोनी में परिवार सहित किराए पर रहती है। राधा देवी के पति कृष्ण प्रसाद मजदूरी करते हैं एवं स्वयं राधा देवी पास फैक्ट्री में नौकरी करती है। बुधवार शाम 5:00 बजे करीब मकान में भयंकर रूप से आग लग गई थी, जिसके कारण काफी सामान जल गया है। 


गनीमत रही कि घर पर कोई मजूद नही था, बच्चे बाहर नीचे खेल रहे थे। आशंका जताई जा रही है की घरेलू सिलेंडर के कारण यह आग लगी है। आसपास के लोगों के द्वारा तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी गई थी, परंतु 2 घंटे तक कोई फायर ब्रिगेड वहां नहीं पहुंची। आसपास के लोगों ने ही बोरिंग से पानी चला कर आग पर काबू पाया था  राधा देवी ने बताया कि करीब 60000 की नकदी और घर में रखा फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर नष्ट हो गया है। फायर ब्रिगेड की सुविधा ना पहुंचने के कारण लोगों में काफी रोष व्याप्त रहा। मौके पर पहुँची थाना बॉर्डर पुलिस उक्त लगी आग के कारण जुटाने का प्रयास में लगी है।

close