भाजपा पार्टी की छवि खराब करने के लिए विधायक ने किसानों को उकसाया है-लोनी चेयरमैन।
लोनी विधायक ने किया इस बात से इनकार।
गाज़ियाबाद: आज शुक्रवार नगर पालिका परिषद लोनी की भाजपा चेयरमैन रंजिता धामा ने लिखा उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लोनी विधायक नंदकिशोर की सदस्यता खत्म करने हेतु लिखा शिकायती पत्र।
लोनी चेयरमैन ने पत्र में लिखा राकेश टिकैत पहले शांतिपूर्ण तरीके से गिरफ्तारी देने के लिए तैयार था राकेश टिकेट ने विधायक नंद किशोर गुर्जर के आंदोलन स्थल पर पहुचने के बाद न तो गिरफ्तारी दी है और न ही धरना खत्म होने दिया।साथ ही धरना पर जो 500-700 आदमियों का समूह था। विधायक नंद किशोर ने जानबूझकर उसे हज़ारों की भीड़ में तब्दील कर दिया।
लोनी चेयरमैन ने पत्र में लिखा आने वाले विधानसभा चुनाव में नंद किशोर गुर्जर समाजवादी पार्टी के साथ जुड़कर चुनाव लड़ना चाहते है। इसलिए ये सरकार को खोखला करने की निरंतर साजिश करते चले आ रहे है। पार्टी की छवि लोनी विधायक ने पहले भी की थी खराब, विपक्ष नेताओ के साथ मिलकर विधानसभा के बाहर दिया था धरना। लोनी चेयरमैन ने पत्र में विधायक की विधानसभा सदस्यता रद्द और कथित किसान नेताओ से संबंध होने की बात लिखी है और इसकी गोपनीय जांच की मांग की।
क्या कहते है नंदकिशोर गुर्जर:
वहीं दूसरी ओर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने वीडियो वायरल कर इस बात से इंकार किया है। उन्होंने वायरल वीडियो बताया की वो गाजीपुर धरनास्थल के पास भी नही गए। देखें वायरल वीडियो 👇