Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

सहयोग फाउंडेशन:देश के सैनिकों के लिए कई बार रक्तदान शिविर आयोजन करने पर भारतीय सेना द्वारा मिला सम्मान पत्र।

सहयोग परिवार से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति के लिये गौरव की बात विजेन्द्र त्यागी।


सहयोग फाउंडेशन:

सन 2015 से अब तक सहयोग फाउंडेशन भारतीय सैनिकों के लिये प्रतिवर्ष लगातार रक्तदान शिविरो का आयोजन करती आ रही है, साथ ही प्रति वर्ष इस संस्था से जुड़ी मातृशक्ति रक्षाबंधन पर भारत-पाकिस्तान सीमा, तनोट माता मंदिर राजस्थान पर तैनात हमारे देश के हजारो सैनिकों को रक्षा सूत्र बांधने का काम करती आ रही है, यही नही यह संस्था मातृशक्तिओ को आत्मनिर्भर होने के लिए स्वरोजगार भी देती है। इस संस्था ने कोरोना जैसी महामारी के दौरान मातृशक्तिओ के साथ मिल कर गरीब, बेसहारा, असहाय, प्रवासी लोगो की मदद भी की थी।

सहयोग फाउंडेशन:देश के सैनिकों के लिए कई बार रक्तदान शिविर आयोजन करने पर भारतीय सेना द्वारा मिला सम्मान पत्र।

यह भी पढ़े:-सहयोग फाउंडेशन ने लगाया लोनी विधानसभा में ऐतिहासिक सेना द्वारा सेना के लिये रक्तदान शिविर-विजेन्द्र त्यागी

भारतीय सेना द्वारा मिला सम्मान पत्र:

दिनांक 22 दिसम्बर 2020 को oxy होमज़ सोसाइटी में सहयोग फाउंडेशन द हैल्पिंग हैंड संस्था ने भारतीय सैनिकों के लिए 82 यूनिट रक्तदान किया था। भारतीय सेना के लिए समर्पित सहयोग फाउंडेशन जो समय समय पर भिन्न भिन्न गतिविधियों के द्वारा राष्ट्र हित के लिए लगातार संघर्ष करती रहती है को भारतीय सेना के कर्नल रजत जगानी (Armed force Transfusion Centre, Delhi Cantt.) ने सम्मान पत्र प्रदान किया। 

सहयोग फाउंडेशन:देश के सैनिकों के लिए कई बार रक्तदान शिविर आयोजन करने पर भारतीय सेना द्वारा मिला सम्मान पत्र।


इस अवसर पर सहयोग फाउंडेशन के अध्य्क्ष विजेन्द्र त्यागी ने बताया कि ये सम्मान मिलना हम सभी के लिये गौरव की बात है इससे संगठन में कार्य करने वाले प्रत्येक घटक को बल मिलेगा और आगामी कार्यक्रर्मो के माध्यम से समाज में जागरूकता आयेगी और समाज के अंदर राष्टवादी युवाओं में देश प्रेम की भावना मजबूत होगी।


सहयोग फाउंडेशन:देश के सैनिकों के लिए कई बार रक्तदान शिविर आयोजन करने पर भारतीय सेना द्वारा मिला सम्मान पत्र।
सहयोग संस्था सहयोगी मातृशक्ति द्वारा निर्मित प्रतिदिन प्रयोग आने वाला प्रदार्थ



close