Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी बार एसोसिएशन में शांतिपूर्ण तरीके से हुआ मतदान, विनोद कुमार अध्यक्ष पद पर हुए निर्वाचित। 


आज 15 जनवरी 2021 को लोनी तहसील बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव 2021-22 प्रातः 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान हुआ। जिसमें लोनी तहसील बार एसोसिएशन की संपूर्ण 57 सदस्यों ने मतदान किया। मतदान बार काउंसलिंग ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन अजय कुमार शुक्ला, पर्यवेक्षक की निगरानी में हुआ। मतदान के बाद मतगणना हुई।

लोनी बार एसोसिएशन में शांतिपूर्ण तरीके से हुआ मतदान, विनोद कुमार अध्यक्ष पद पर हुए निर्वाचित।


जिसमें अध्यक्ष पद पर विनोद कुमार एडवोकेट निर्वाचित हुए जिन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी शादाब अली एडवोकेट को 9 मतों से हराया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मोहम्मद फैयाज अली निर्वाचित हुए जिन्होंने अपने प्रतिद्वंदी मनोज त्यागी एडवोकेट को 13 मतों से हराया। उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती गोहर जहां एडवोकेट ने अपने प्रतिद्वंदी अनिल कर्दम को 2 वोटों से हराया। कोषाध्यक्ष पद पर संजीव भाटी एडवोकेट ने अपने प्रतिद्वंदी संजय शर्मा को 23 मतों से हराया। सह सचिव पद पर जितेंद्र कुमार एडवोकेट ने अपने प्रतिद्वंदी जयवीर मावी एडवोकेट को 27 मतों से हराया। सांस्कृतिक सचिव पद पर श्रीमती ललिता रानी एडवोकेट ने अपने प्रतिद्वंदी नीरज कुमारी एडवोकेट को 1 मत से मात दी। वही सतविंदर बैसोया एडवोकेट सचिव पद पर निर्विरोध चुने गए। 


कार्यकारिणी सदस्य पर रियाजुद्दीन अल्वी एडवोकेट, राम निवास तंवर एडवोकेट, श्याम सिंह एडवोकेट, दिनेश कुमार जैन एडवोकेट, राजीव मंडार एडवोकेट विजयी हुए एवं साथ ही कार्यकारिणी के दो सदस्य श्रीमती रेशमा खानम व आमिल एडवोकेट नामित किए गए। 


चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ जिसमें थाना लोनी पुलिस का भी सहयोग रहा उत्तर प्रदेश बार काउंसिल से आए पर्यवेक्षक अजय कुमार शुक्ला व चुनाव समिति तथा वर्तमान बार के सदस्यों ने नियुक्त सभी पदाधिकारियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं बधाई प्रदान की।

close