Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

श्रीराम मंदिर मे राष्ट्रीय बालिका दिवस पर किया गया ताईक्वांडो व कराटे प्रतियोगिता का आयोजन

श्रीराम मंदिर मे राष्ट्रीय बालिका दिवस पर किया गया ताईक्वांडो व कराटे प्रतियोगिता का आयोजन


आज दिनांक 24 जनवरी रविवार को श्रीराम मंदिर, शालीमार गार्डन, साहिबाबाद, गाजियाबाद मे राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर पार्षद सरदार सिंह भाटी जी, दूरसंचार सलाहकार समिति सदस्य रवि भाटी जी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कालीचरण पहलवान जी के नेतृत्व मे श्री राम मंदिर मे ताईक्वाडो व कराटे प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

श्रीराम मंदिर मे राष्ट्रीय बालिका दिवस पर किया गया ताईक्वांडो व कराटे प्रतियोगिता का आयोजन


इस प्रतियोगिता मे हिमांशी शर्मा प्रथम स्थान पर रहीं, दूसरे स्थान पर आयरा वर्मा व तीसरे स्थान पर आयुष ठाकुर रहे। इस प्रतियोगिता मे शिवानी वर्मा, नेहा शर्मा, आयुष ठाकुर, आदर्श ठाकुर ने Red-1 की डिग्री प्राप्त की वहीं हिमांशु शर्मा, ख़ुशी शर्मा, नीयल प्रजापति, आशीष ठाकुर ने Blue-1 की डिग्री प्राप्त की व सिमरन ने ग्रीन बेल्ट की डिग्री प्राप्त की। देव, सतवंश, रिद्धि, नील, देविक, अमायरा, वैभव, आकृति, दीवेश, आशी, शौर्य, ऋषभ, सिद्धांत, गौरांश, हर्ष, काव्य ने येलो बेल्ट प्राप्त की। 


खिलाडियों का उतशावर्धन करते हुए पार्षद सरदार सिंह भाटी जी ने कहा की मातृ शक्ति से ही देश का निर्माण संभव है। सशक्त नारी समाज से ही सर्वागीण समाज का विकास संभव है। रवि भाटी जी ने इस अवसर पर सभी प्रतियोगिओं को शुभकामनायें देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की एवं खेल मे देश एवं अपने परिवार का नाम रोशन करते हुए जीवन मे अनुशासन का महत्व समझाया।

कार्यक्रम सयोजक जी बी एस भाना जी रहे कार्यक्रम मे सोमनाथ चौहान, कैलाश यादव, सुदीप शर्मा, दीपक ठाकुर,जाकिर हुसैन,कोच गणेश कुमार, अभय तोमर आदि उपस्तिथ रहे।


close