लोनी के वरिष्ठ पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले में दिल्ली पुलिस कांस्टेबल समेत 3 गिरफ्तार।
दिल्ली एनसीआर में अपराध चरम पर है आए दिन कोई न कोई घटना सामने आती रहती है लेकिन हर घटना में एक चीज कॉमन होती है वो है मामले में पुलिस की दखल, लेकिन जब पुलिस वाले ही अपराध नीजी स्वार्थ के लिए अपराध करने लगे तो क्या होगा।
कानून के रखवाले ही जब कानून को ताख पर रख कर कानून को तोड़ने लगेगे, तो आप क्या कहेंगे? यही न की अब तो आम आदमी का विश्वास कानून व्यवस्था उठ ही चुका है। कल एक ऐसा ही मामला राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी में देखने को मिला है, जहां पर दिल्ली पुलिस का एक कांस्टेबल अपने गुर्गों के साथ खबर की कवरेज करने गए गाजियाबाद के वरिष्ठ पत्रकार पर जानलेवा हमला कर दिया।व्हाट्सएप्प के जरिए वायरल हो रही सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोग एक युवक पर ताबड़तोड हाथ चला रहे है और वो युवक अपने आप को बचाता हुआ दिखाई दे रहा है। दरसल ये पूरा मामला है गाजियाबाद के लोनी इलाके का। जहाँ दो पड़ोसीयों के बीच पानी को लेकर शुरू हुआ और देखते ही देखते ये विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया।
जब इस पूरे मामले की जानकारी गाजियाबाद के पत्रकार राजीव मिश्रा को मिली तो वो फौरन इस खबर को फौरन वहा पर कवर के लिए पहुचें तो वहा संग्राम मचा हुआ था। राजीव मिश्रा विवाद को शांत करने की कोशिश करने लगे, लेकिन उन्हे उस वक्त ये नही पता था, जिस विवाद को वो शांत कराने की कोशिश कर रहे है, वही लोग उन्हे जान से मारने की कोशिश करेंगे। राजीव जब मामले को शांत करवाने में लगे थे तभी अचानक पर मौजूद भीड़ ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करने शरू कर दिया। वहां मौजूद लोगों के सर पर जैसे खून सवार हो गया और भीड़ में मौजूद दिल्ली पुलिस कांस्टेबल महेंद्र नाम के आरोपी ने अपने गुर्गों के साथ पहले पत्रकार को मारा फिर गला दबाकर मारने की कोशिश की।
पीड़ित पत्रकार के मुताबिक, दिल्ली पुलिस में तैनात कांस्टेबल महेंद्र ने उनके साथ मारपीट की और उनको अपशब्द बोले और भद्दी भद्दी गालियां दी। उन्होंने बताया कि आरोपी महेंद्र ने अपने साथियों के साथ मिल कर उन पर जानलेवा हमला किया उनका गला दबाया गया और उन पर लात घुसे से प्रहार किया गया। जिस तरह से उन पर वार किया जा रहा था जैसे उनको जान से मारना चाहते हो। इस पूरी घटना में राजीव के साले और चाचा ससुर को भी काफी चोट आई।
फिलहाल इस पूरी घटना को लेकर पीड़िक पत्रकार राजीव मिश्रा ने शिकायत लोनी थाना में दे दी है, जिस पर पुलिस प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी महेंद्र समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। लोनी कोतवाली प्रभारी ओ पी सिंह ने बताया कि आरोपी महेंद्र समेत तीन अन्य लोगों को गिरफ्तारी कर लिया गई है, पुलिस टीम गठित कर दी गई है अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जल्द ही भेजा जाएगा जेल।
लेकिन सवाल वही है की जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो आप कहा जाएगें।