जितेंद्र कश्यप ने किया मुख्यमंत्री स्वास्थ्य आरोग्य मेला का उद्घाटन।
दिनांक 12 जनवरी 2021 को लोनी विधानसभा के वार्ड नंबर 8 में स्थित डिस्पेंसरी में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य आरोग्य मेला योजना का उद्घाटन मुख्य अतिथि जितेंद्र कश्यप जिला महामंत्री भाजपा द्वारा फीता काटकर किया गया। जिसमें प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के सभी डॉक्टर उपस्थित रहे।
जितेंद्र कश्यप ने बताया कि जिस प्रकार से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस योजना का शुभारंभ किया है तो इस योजना के लागू होने से गरीब मजदूर वर्ग इसका लाभ उठाने में सफल होंगे।इस योजना के लागू होने से पहले से अधिक आम जनमानस इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकेंगे। यह स्वास्थ्य आरोग्य मेला मुख्य रूप से प्रत्येक रविवार को लगाया जाएगा।
जितेंद्र कश्यप ने क्षेत्र की जनता से निवेदन किया कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्वास्थ्य केंद्र पर आकर मुख्यमंत्री द्वारा दी गई इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। इस योजना से गरीब मजदूर लोगों को बहुत बड़ी सौगात मिली है जिससे उन्हें स्वास्थ्य से संबंधित सभी सुविधाएं अपने निजी स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध हो जाएगी जिससे उन्हें कहीं दूर जाने की आवश्यकता नहीं है।
इस मौके पर मुख्य रूप से मुख्य अतिथि जितेंद्र कश्यप जिला महामंत्री भाजपा डॉ ज्योति सुनील फौजी डॉ विनोद कुमार दिनेश कश्यप दीपक कौशिक श्री किशन कश्यप विष्णु सेन सोनू कश्यप गोविंद कश्यप रविंद्र धुरियां जिलेदार सिंह के साथ समस्त फार्मेसी स्टाफ उपस्थित रहे।