आश्वासन के बाद नहीं खड़े हुए बिजली के खम्मे ना ही लगा खंडजा-भावना बिष्ट
भाजपा शासन में आश्वासन तो दिया जाता है लेकिन समय से कभी कार्य नहीं होता।
विकास कार्यों को लेकर ढिंढोरा पीट रही भाजपा सरकार, लेकिन फिर भी विकास कार्यों के मामले में पिछड़ रहा है लोनी।
लोनी। लक्ष्मी गार्डन वार्ड नम्बर 9. लगभग 1 साल से ज्यादा हो गया है जब उत्तराखंडी समाज के लोग अपनी समस्याओं को लेकर लक्ष्मी गार्डन में ही भूख हड़ताल पर बैठे थे, लेकिन इतना समय बीतने के बाद भी आज तक वार्ड नंबर 9 में समस्या ज्यों की त्यों है। वार्ड नंo 9 उत्तराखंड की समाज के लोगों की मुख्य समस्या:-
- बांस की बल्लियों की जगह विधुत के खंभे लगे बिजली आपूर्ति हेतु।
- टूटे हुए खड़ंजों में बरसाती पानी से निजात दिलाने हेतु नया खड़ंजा लगना।
बता दें कि अक्टूबर 2019 में बिजली के खम्बों और खड़ंजों को लेकर उत्तराखंड समाज के लोग इन्हीं दोनों समस्याओं को लेकर काफी शिकायत करने के बाद में जब समस्या का समाधान नहीं हुआ तब लक्ष्मी गार्डन में भूख हड़ताल पर बैठ गए थे। लेकिन उस समय कोई भी अधिकारी सुध लेने नहीं पहुचा था। लेकिन उस दौरान क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि भूख हड़ताल पर बैठे लोगों के बीच पहुंचे और उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्दी आपके यहां बिजली के खंभे भी लग जाएंगे और खड़ंजा भी बन जाएगा।
लेकिन आज तक ना तो बिजली के खंबे लगे और ना ही खड़ंजा बना। जबकि इस विषय को लेकर आम आदमी पार्टी की नेत्री भावना बिष्ट ने कई बार क्षेत्रीय विधायक को भी अवगत कराया, लेकिन इस पर आज तक अमल नहीं हुआ। वही आम आदमी पार्टी जिला उपाध्यक्ष भावना बिष्ट से बात करने पर उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार में विकास के दावे तो हो रहे हैं। लेकिन जमीनी स्तर पर काम नहीं हो रहा है। लोगों को काम के लिए आश्वासन तो दे दिया जाता है लेकिन उसके बाद काम सालों साल नहीं होता। और क्या बताया जाए हमारे ही वार्ड में कुछ समय पहले हमारे ही समाज के लोग हमारे साथ भूख हड़ताल पर बैठे थे, लेकिन जनप्रतिनिधियों द्वारा हमें आश्वासन तो दे दिया गया था, लेकिन आज तक काम नहीं हुआ तो क्या समझा जाए भाजपा सरकार में कि सिर्फ दावे होते हैं लेकिन काम नहीं।