Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

गौसेवा में जीवन समर्पित: प्रेम भाटी।

गौसेवा में जीवन समर्पित: प्रेम भाटी।


लोनी के रामपार्क निवासी प्रेम भाटी गौसेवा मे अपना जीवन समर्पित कर चुके है। करीब बारह साल से वह गौसेवा करते आ रहे है। बातचीत में गौसेवक प्रेम भाटी ने बताया कि आवारा घूम रही गायों व पशुओं को वह अपने पास से चारा खिलाते है और घायल गाय व पशु के मिलने पर उसका इलाज करवाते है। जानकारी के अनुसार उनकी यह सेवा जनपद में बारह साल से निरंतर चली आ रही है। इस मुहिम में जनपद के वह एकमात्र अकेले इंसान ऐसे है जो गाय व अन्य आवारा पशुओं का अपने पास से इलाज व उन्हें चारा खिलाते है। बता दें कि मंगलवार को उन्हें लोनी क्षेत्र में सम्मानित भी करा गया प्रेम भाटी आए दिन गायों की सेवा करते है। दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करने वाले प्रेम भाटी का कहना है कि गौसेवा में मेरा जीवन समर्पित है और यह सेवा आगे भी चलती रहेंगी

close