लोनी विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने जिला पंचायत चुनाव के लिए कसी कमर।
गाज़ियाबाद:
आज गुरुवार को मेवला भट्टी वार्ड 12 विधानसभा (लोनी) में और जिला पंचायत सदस्य वार्ड पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा हुई। जहाँ ग्रामीणों को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में बताया।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ दिल्ली मॉडल के बारे में विचार विमर्श किया। आम आदमी के कार्यकर्ताओं से ग्रामीणों को दिल्ली में मिल रही सुविधाओं जैसे:- बिजली, पानी, मोहल्ला क्लीनिक, दिल्ली मॉडल स्कूल, दिल्ली के हॉस्पिटल, विधवा पेंशन, विकलांगों की पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन के बारे में जानकारी दी। जिससे ग्रामीणों में बहुत खुश नजर आई।
ग्रामीणों ने कहा कि आने वाले जिला पंचायत में हम लोग आप लोगों के साथ हैं। हमारे बिजली के काफी बिल बढ़ रहे हैं। हमारे यहां पर दिल्ली की तरह सुविधा से लैस सरकारी हॉस्पिटल नहीं है। यदि हम लोगों को कोई परेशानी होती है, तो हम लोगों को काफी दूर तक जाना पड़ता है। जिससे लेकर हम काफी परेशान हो जाते हैं। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल जी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं उन्हें यूपी में आना चाहिए आने वाले ग्राम पंचायत चुनाव में हम लोग जोर-शोर से आप लोगों के साथ रहेंगे। इस मौके पर भावना बिष्ट, अरुण गुप्ता, ओम अग्रवाल, भगवती तोमर, राशिद सिदकी, संजय रोहिल्ला, आदि उपस्थित रहे।