Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

IPC 429 एवं पशु क्रूरता अधिनियम में राशिद अली गेट के अंदर गिरफ्तार।

IPC 429 एवं पशु क्रूरता अधिनियम में राशिद अली गेट के अंदर गिरफ्तार।


लोनी अशोक विहार चौकी रिचार्ज विशाल सिंह ने पुलिस टीम के साथ वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चेकिंग के दौरान शुक्रवार दिन के 12:00 बजे पशुओं का मीट काटकर दुकानों पर सप्लाई करने के लिए जाते हुए राशिद अली गेट के अंदर रोड पर जीशान पुत्र शहजाद निवासी राशिद अली गेट जमालपुरा लोनी को गिरफ्तार कर भारतीय दंड संहिता 429 एवं पशु क्रूरता अधिनियम मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा।

यह भी पढ़े:-उपजिलाधिकारी व अधिशासी अधिकारी लोनी को सौपा ज्ञापन

close