वार्ड 64 पार्षद तेजपाल सिंह राणा ने किया इंटरलॉकिंग निर्माण का उद्घाटन।
आज वार्ड 64 गरिमा गार्ड़न के डी ब्लॉक में 100 मीटर लम्बाई वाली कच्ची गली में नाली व इंटरलॉकिंग टाईल्स के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया ! ये गली भी कॉलोनी बसने के उपरांत पहली बार बनने जा रही हैं ! कुछ दिन पूर्व इस गली में मीठे पानी की लाईन बिछवाकर पानी के कनेक्शन भी कराये जा चुके हैं ! इस गली की लागत 7.28 लाख है !
इस गली में निर्माण कार्य शुरू होने से लोगों में खुशी का माहौल है !इस मौके पर मोहित, नीरज, तालिब, शहनाज़, समसुदीन, वसीम बानो, आदि काफी संख्या में भाई, बहन मौजूद रहे !