नोएडा के बरौला में निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड के एक पिलर का सरिया वाला जाल अचानक गिर गया। जिसके नीचे तीन मजदूर दब गए और बुरी तरह घायल हो गए हैं। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
भंगेल-बरौला एलिवेटेड रोड नोएडा प्राधिकरण के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में से एक है। इसके निर्माण पर करीब 668 करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम इस एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य को पूरा करा रही है। इसे बनाने की समयसीमा दिसंबर, 2022 रखी गई थी। पर काम में तेजी आने के बाद इसे एक साल पहले दिसंबर, 2021 तक बनाने का लक्ष्य रखा गया।
यह भी पढ़े:-दूध बेचने के लिए लिया 30 करोड़ का हेलीकॉप्टर
इस प्रोजेक्ट पर काम की शुरुआत कोरोना संक्रमण के दौरान लागू लॉकडाउन के समाप्त होने के तुरंत बाद 6 जून को की गई थी। कार्यदाई संस्था से हुए अनुबंध के मुताबिक दिसंबर 2022 तक काम पूरा करने की समय सीमा है, लेकिन दिसंबर 2021 तक ही प्रोजेक्ट का काम पूरा कर लिया जाएगा।
आज शुक्रवार नोएडा के सेक्टर 49 बरौला में काम कर रहे मजदूरों के ऊपर निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड के एक पिलर का सरिया वाला जाल अचानक गिर गया। जिसके नीचे 3 मजदूर दब कर बुरी तरह घयल हो गए है। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। क्रेन और दूसरे साधनों से जाल के पिलर को सीधा किया जा रहा है।
#Noida : एलिवेटेड रोड का एक निर्माणाधीन पिलर का ज़ाल गिरा, 3 लोग ज़ाल के नीचे दबेने से घायल होने की मिली सूचना, नॉएडा प्राधिकरण द्वारा कराया जा रहा है रोड का निर्माण, बरौला में निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड का एक पिलर का ज़ाल अचानक गिर गया, थाना 49 क्षेत्र का मामला। @noidapolice
— Newz World India (@NewzWorldIndia) February 19, 2021
आपको बता दे कि कुछ वक्त पहले नोएडा विकास प्राधिकरण के महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने बताया था कि इस रोड का निर्माण निर्धारित समय से 1 साल पहले तक पूरा कर लिया जाएगा। पहले इसे दिसंबर 2022 तक बनाने की डेडलाइन रखी गई थी। पर अब इसे इस साल के आखिर तक लोगों के लिए खोलने का लक्ष्य बनाया गया है।
हालांकि नोएडा कमिश्नरेट की तरफ से जो ट्वीट का जवाब आया है कि जाल गिरा है कोई हताहत नही है मौके पर पुलिस बल मौजूद है।


