Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article


दूध बेचने के लिए लिया 30 करोड़ का हेलीकॉप्टर

भिवंडी जो महाराष्ट्र राज्य में पड़ता है। वहाँ के एक किसान और उद्यमी ने अपने डेयरी व्यापार के चलते 30 करोड़ रुपये का हेलिकॉप्टर खरीदा। जनार्दन भोई एक बिल्डर भी हैं और उन्होंने हाल ही में डेयरी व्यापार में कदम रखा है। जनार्दन ने देशभर में घूमने और अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए इस हेलिकॉप्टर को खरीदा है।


जनार्दन ने 30 करोड़ रुपये का हेलिकॉप्टर खरीदा है ताकि वो देश के अलग-अलग हिस्सों में दूध बेच सके। जनार्दन ने कहा कि उसे अपने डेयरी व्यापार के लिए पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और गुजरात जाना पड़ता है। 

यह भी पढ़े:-मथुरा महिला फाँसी घर मे दी जाएगी पहली महिला को फाँसी

इन राज्यों के कई इलाकों में हवाई अड्डों की सुविधा नहीं है, तो उन्हें व्यापार के लिए लंबी यात्राएं करनी पड़ती थी। इसलिए उन्होंने अपने एक मित्र की सलाह पर हेलिकॉप्टर खरीदने का फैसला किया। जनार्दन ने कहा कि मुझे अपने व्यवसाय के लिए अक्सर यात्राएं करनी पड़ती थी, इसलिए मैंने हेलिकॉप्टर खरीदने का फैसला किया। 


उन्होंने आगे कहा कि मुझे अपने डेयरी व्यवसाय और खेती के लिए इसकी आवश्यकता होती थी। रविवार को जनार्दन के गांव में ट्रायल के लिए हेलिकॉप्टर भेजा गया। जनार्दन ने अपने गांव के पंचायत के सदस्यों को हेलिकॉप्टर में यात्रा करने का प्रस्ताव दिया। 


ढाई एकड़ जमीन पर जनार्दन ने हेलिपेड बनवाया। इसके अलावा वहां हेलिकॉप्टर के लिए गराज, एक पायलट रूम और एक टेक्निकल रूम भी होगा। जनार्दन ने कहा कि 15 मार्च को उसके हेलिकॉप्टर की डिलिवरी होगी। बता दें कि जनार्दन के पास 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है। खेती और डेयरी के अलावा जनार्दन के पास रियल-एस्टेट बिजनेस भी है।

close