जनपद के महामाया स्टेडियम में शुक्रवार को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग जनपद गाजियाबाद के तत्वधान में मंडल स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता मेरठ मंडल का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन भालचंद्र त्रिपाठी जिला विकास अधिकारी गाजियाबाद द्वारा गुब्बारे छोड़कर किया गया प्रतियोगिता में मेरठ मंडल के चार जनपथ क्रमश: गौतम बुध नगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर व मेरठ की एथलेटिक कबड्डी, कुश्ती, वेटलिफ्टिंग एवं वॉलीबॉल की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस प्रतियोगिता में 58 किलोग्राम कुश्ती में अनमोल कसाना पुत्र जितेंद्र कसाना निवासी ग्राम जावली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
प्रतियोगिता में चारों जनपद से लगभग 400 बच्चों ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता का समापन राज्यमंत्री अतुल गर्ग द्वारा किया गया विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण करते हुए माननीय मंत्री एवं दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ आशुतोष अग्निहोत्री द्वारा प्रतिभागियों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर विजयी होने का आशीर्वाद दिया। प्रतियोगिता के आयोजन में आदित्य कुमार उप निदेशक युवा कल्याण मेरठ मंडल मेरठ एवं ऋषि कुमार जिला युवा कल्याण अधिकारी गाजियाबाद द्वारा पूरी मेहनत से कार्यक्रम का संचालन किया गया।
यह भी पढ़े:-तमंचे के बल पर लुटे 30 लाख के आभूषण। पुलिस जाँच में जुटी
इस अवसर पर उदल सिंह सेवानिवृत्त निदेशक रक्षा मंत्रालय भारत सरकार एवं सलोनी गर्ग ड़ी ओ मेरठ, अनिता नागर दीप्ति स्पोर्ट्स गाजियाबाद एवं कार्यक्रम की संचालनकर्ता पूनम मिश्रा ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए सहयोग किया। कार्यक्रम के प्रभारी अजीमुद्दीन द्वारा कार्यक्रम का सफलतापूर्वक अपने विभागीय साथियों के साथ पूर्ण किया गया। इनके साथ राकेश पहलवान, कोच प्रवेश कसाना, बालचंद नागर, आदि मैजूद रहे।
गांव में खुशी की लहर
अनमोल गांव पहुँचते ही पूर्व विधायक मदन भैया के आवास पर आशीर्वाद लेने पहुँचे। पूर्व विधायक मदन भैया ने उन्हें मंडल स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर आशीर्वाद देते हुए कहा कि इसी तरह जिले, राज्य और देश का नाम रोशन करो।
अनमोल के घर पहुँचते ही बधाई देने वालो का तांता लगा रहा
