सहयोग फाउंडेशन के सरंक्षक डॉ इन्द्रेश कुमार का जन्मदिन प्रकृति रक्षा संकल्प दिवस के रूप में 101 स्थानों पर मनाया गया - विजेन्द्र त्यागी संस्थापक सहयोग फाउंडेशन
आज गुरुवार सहयोग महिला मंच की कार्यकर्ताओं द्वारा सहयोग फाउंडेशन के सरंक्षक मार्गदर्शक डॉ इन्द्रेश कुमार जी का जन्मदिवस प्रति वर्ष की तरह प्रकृति रक्षा संकल्प दिवस के रूप में 101 स्थानों पर पेड़ लगाकर मनाया गया और उनके दीर्घायु की कामना की।
यह भी पढ़े:-साहिबाबाद की नीरू मालिक ने UPSC में 24वी रैंक प्राप्त की।
आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचारक डॉ इन्द्रेश कुमार ने अपना वैभवपूर्ण जीवन का त्याग करके सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा में त्याग करके समाज मे विभिन्न आयामो से करोड़ो लोगो को राष्ट्रप्रेम से जोड़ने का कार्य कर रहे है। उनके जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। बिहार प्रदेश से संगीता सिंह, उत्तरप्रदेश से गीता मोरल ने मदर्सलेप पब्लिक स्कूल में, मनीषा जैन, आरती चौधरी, दिल्ली में मणि बंसल, मंजू चौधरी, समेत सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने अलग अलग स्थानों पर 101 पेड़ लगाकर प्रकति रक्षा संकल्प दिवस के रूप में इन्द्रेश कुमार का जन्मदिन मनाया। सहयोग फाउंडेशन के संस्थापक विजेंदर त्यागी ने इस अवसर पर सबको प्रकृति में पेड़ पौधों की भूमिका से अवगत कराया।


