गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम थाने की पुलिस ने दिल्ली के लक्ष्मी नगर से लाकर बच्चों से एनसीआर क्षेत्र के पैठ बाजारों, भीड़भाड़ वाले इलाकों में मोबाइल और पर्स चोरी कराने वाले गिरोह के सरगना दो सगे भाई समेत पांच लोगों को दबोचा है। पकड़े गए आरोपियों में नाबालिग भी शामिल है। मंगलवार को इंदिरापुरम से चार मोबाइल भी चोरी किए थे। एक मोबाइल चोरी करने के लिए 500 रुपये मिलते थे। पिछले करीब दो माह से गिरोह सक्रिय था। पुलिस ने नौ मोबाइल, चार चाकू और एक ऑटो बरामद किए हैं।
ज्ञानेंद्र सिंह एसपी सिटी ने बताया कि इंदिरापुरम पुलिस ने NCR में भीड़भाड़ वाले इलाकों, पैठ बाजारों में पहुंचने वाले लोगों से मोबाइल और पर्स चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि पांचवां 10 वर्षीय एक बालक है। पकड़े गए आरोपी देवेंद्र कुमार, प्रवीन, विक्की और चुन्नू निवासी लक्ष्मी नगर दिल्ली है। गिरोह के सरगना देवेंद्र और प्रवीन हैं। दोनों सगे भाई हैं और ऑटो चलाते हैं। आरोपियों ने बताया कि वह सवारियां बैठाने के दौरान बच्चों से चोरी भी कराते थे। साथ ही विरोध करने पर चाकू दिखाकर डरा धमकाकर उतार देते थे। इसके बाद उन्हें ऑटो से उतारकर भाग जाते थे। पुलिस चोरी का माल खरीदने वालों की भी तलाश कर रही है।
यह भी पढ़े:-दूध बेचने के लिए लिया 30 करोड़ का हेलीकॉप्टर
कराते थे NCR के पैठ बाजारों में चोरी
प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़ा गया आरोपी देवेंद्र कुमार ऑटो से बच्चों को लाकर NCR के पैठ बाजारों में छोड़ देता था। इसके बाद नाबालिग मोबाइल और पर्स चोरी करने में लग जाते थे। चोरी करने के बाद विक्की उन्हें सुरक्षित ऑटो तक लाकर पहुंचा देता था। ऑटो में बैठने के बाद सभी लक्ष्मी नगर पहुंच जाते थे। यदि कोई बच्चा चोरी करते पब्लिक के हाथ लग जाता था तो विक्की और प्रवीन भीड़ में घुसकर बच्चा बताकर उन्हें थप्पड़ मारकर वहां से भगा देते थे। इससे नाबालिग होने के चलते पीड़ित कोई कार्रवाई भी नहीं करते थे। इंदिरापुरम के मंगल बाजार में चोरी करने के दौरान पकड़े गए बच्चे ने पुलिस को पूरी जानकारी दी।
500 रुपये मिलते थे एक मोबाइल चोरी करने पर
थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चों को पकड़े जाने की संभावना कम होती है। इसलिए आरोपी बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड के रहने वाले परिवारों के बच्चों को लेकर यहां पर आते थे। उन्हें 500 रुपये एक मोबाइल चोरी करने के देते थे। पुलिस आरोपियों से उनके अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी कर रही है। उन्होंने बताया कि करीब चार बच्चे भी पूर्व में चोरी करते हुए पकड़े गए हैं।
