साहिबाबाद: शालीमार गार्डन एक्सटेंशन II में चंद्रशेखर पार्क के पास मंगलवार रात दो बजे शटर काटकर 4 चोर 10 लाख से अधिक के गहने, 12 हजार की नकदी व अन्य सामान चोरी कर ले गए। चोरों ने दुकान में लगे CCTV कैमरों को भी तोड़ दिए। अन्य दुकानों की CCTV फुटेज से पता चला है कि चोर अल्टो कार से आए थे। वारदात के बाद से व्यापारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।
जनपद गाजियाबाद के शालीमार गार्डन में सीमांत वर्मा परिवार के साथ रहते हैं। उनकी शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-II में चंद्रशेखर पार्क के सामने बांबे जेम्स एंड ज्वेलर्स नाम से दुकान है। बुधवार सुबह करीब सात बजे उन्हें लोगों ने फोन कर के बताया कि उनकी दुकान का शटर कटा हुआ है। मौके पर पहुंचे सीमांत वर्मा ने देखा तो गैस कटर दुकान के बाहर पड़ा था। उन्होंने बताया कि दुकान में रखे चांदी के करीब 15 किलो गहने, 12 हजार की नकदी व अन्य सामान चोरी हुआ है।
लॉकर के कारण बचे महँगे गहने
सीमांत वर्मा ने बताया कि वह सोने चांदी की महंगी ज्वेलरी लाकर में रखते हैं, लेकिन डिस्प्ले में लगे कुछ चांदी के गहने रोजाना लाकर में नहीं रख पाते हैं। चोर केवल डिस्प्ले में लगे गहने चोरी कर ले गए हैं। सोने की ज्वेलरी चोरी होने से बच गई।
पास की दुकान के CCTV में कैद हुई फुटेज
चोरों ने सीमांत की दुकान के बाहर लगे कैमरे ऊपर कर दिए। अंदर के कैमरों को तोड़ दिया, जिससे उनकी पहचान न हो सके, लेकिन पास की दुकान में लगे कैमरे की फुटेज से पता चला है कि चार चोर अल्टो कार से आए थे। हालांकि फुटेज में चोरों की कार का नंबर स्पष्ट नहीं हो रहा है। चोरों ने पास की एक दुकान के सामने लगा तखत लाकर खड़ा कर दिया। तखत के पीछे गैस कटर से शटर काटकर चोरों ने दुकान खंगाल ली है। जाते वक्त तीन लोग कार से फरार हो गए। एक को वहीं, छोड़ दिया। बाद में वह भी चला गया। आशंका है कि यह युवक आसपास का ही रहने वाला है। वहीं व्यापारी पुलिस गश्त पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं।
विष्णु कौशिक, प्रभारी निरीक्षक, साहिबाबाद थाना के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। कार नंबर का पता लगाने के लिए कई रास्तों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
