साहिबाबाद: नीरू मालिक जो कि वसुंधरा के सेक्टर 10 में रहती है। उन्होंने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPSC) 2019 की परीक्षा उत्तीर्ण कर शहर का नाम रोशन किया है। इससे उनके परिवार ही नहीं बल्कि आसपास के लोगों व रिश्तेदारों के यहां भी खुशी का माहौल है। लोग उन्हें बधाइयां देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं। नीरू का कहना है कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम करना उनका लक्ष्य होगा। नीरू ने ब्लाक विकास अधिकारी श्रेणी में 24वीं रैंक हासिल की है।
यह भी पढ़े:-6 पुलिस कर्मियों को निलंबित करवाने वाला ठग गिरफ्तार
पिता वीरपाल मलिक माता मुनेश मलिक और छोटे भाई अरुण मलिक के साथ रहती हैं नीरू मालिक। उन्होंने वर्ष 2014 में हिदू कालेज से कैमिस्ट्री आनर्स किया। इसका बाद वर्ष 2019 में उन्होंने लोक प्रशासन में एमए किया। नीरू का कहना है कि उनके पिता एक बिजनेसमैन हैं। वह चाहते थे कि उनकी बेटी ए क्लास की अधिकारी बने और देश व समाज के लिए उत्थान के लिए काम करे। नीरू ने पिता का सपना साकार करने के लिए ग्रेजुएशन के बाद से ही उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी करनी शुरू कर दी।
नीरू का कहना है कि उन्होंने बिना कोचिंग के खुद से पढ़ाई की। 24 घंटे में वह करीब पांच घंटे ही पढ़ती थी, लेकिन मन लगाकर पढ़ाई करती थीं। वर्ष 2019 में उन्होंने UPSC की परीक्षा दी। बुधवार को परिणाम आया तो उनके घर व परिवार में बधाइयों का तांता लग गया। उन्हें ब्लाक डेवलपमेंट अफिसर (वीडीओ) की लिस्ट में 24वीं रैंक प्राप्त हुई है। बहुत अच्छा लग रहा है कि मैंने अपने पिता का सपना पूरा कर लिया है। अब देश की बेटियों के हित में काम करने को ही अपना सपना बना लिया है।
