नीरज शर्मा पार्षद द्वारा राजीव गार्डन प्राथमिक विद्यालय में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर वितरित किया पोष्टिक आहार
लोनी: बुधवार को नीरज शर्मा पार्षद राजीव गार्डन वार्ड नंबर 10 ने बाल विकास एवं पुष्टाहार योजना के तहत ‘ड्राई टेक होम’ कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय राजीव गार्डन, स्थित आंगनवाड़ी केंद्र से स्थानीय महिलाओं को पोषाहार वितरण किया इसके तहत गर्भवती, धात्री महिलाओं और 7 माह से 3 वर्ष के आयु वाले बच्चों को पोषाहार के तहत घी व दूध को वितरण किया
यह भी पढ़े:-गाज़ियाबाद की नीरू मालिक ने UPSC में 24वी रैंक प्राप्त की, बनी BDO
आंगनवाड़ी कार्यकत्री अनीता रानी विमला देवी लाभार्थी प्रिया मलखान राखी विमलेश पूनम चंचल नेहा देवी सहित दर्जनों महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहें।

