Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article


लोनी इंटर कॉलेज में की गई सरस्वती पूजा

बसंत ऋतु आते ही प्रकृति का कण-कण खिल उठता है धर्मेंद्र प्रधान


आज मानव कल्याण चैरिटेबल फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी ने लोनी इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल टीचर विद्यार्थियों के साथ स्कूल प्रांगण में दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की पूजा अर्चना करते हुए धूमधाम से मनाया


लोनी इंटर कॉलेज में की गई सरस्वती पूजा
यह भी पढ़े:-लोनी के नर्सिंग होम में भ्रूण बरामद, संचालक गिरफ्तार
धर्मेंद्र त्यागी ने कहा शिक्षा के बिना  सफलता की सीढ़ी चद पाना कठिन है मां सरस्वती शिक्षा की देवी है शास्त्रों की माने तो मां सरस्वती की सच्चे मन से पूजा करने वाले प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते हैं  ज्ञान और कला की देवी बहुत ही मोहक है इसकी उपासना करने से मूर्ख भी विद्वान बन सकता है बसंत पंचमी का एक हिंदू त्यौहार है बसंत ऋतु आते ही प्रकृति का कण-कण खिल उठता है मानव तो क्या पशु पक्षी पेड़ पौधे जलवायु में भी उल्लास भर जाता है हर दिन नई उमंग से सूर्योदय होता है और नई चेतना प्रदान कर अगले दिन फिर आने का आश्वासन देकर चला जाता है।
लोनी इंटर कॉलेज में की गई सरस्वती पूजा


लोनी इंटर कॉलेज प्रिंसिपल प्रमोद शर्मा ने कहा वसंत ऋतु को ऋतउ का राजा भी माना गया है सही मायने में बसंत पंचमी प्रकृति का उत्सव है पीले रंग के प्रयोग से दिमाग की सक्रियता बढ़ती है इसलिए इस दिन पीले रंग का विशेष महत्व माना गया है


स्कूल टीचर अमित त्यागी ने कहा 16 फरवरी के इस दिन मां सरस्वती की पूजा विधि पूर्वक करनी चाहिए और मां को वाद्य यंत्र और पुस्तकें आदि अर्पित करनी चाहिए।


इस मौके पर मुख्य रूप से लोनी इंटर कॉलेज प्रिंसिपल प्रमोद शर्मा टीचर अमित त्यागी सुनील त्यागी स्कूल विद्यार्थी रामकुमार सोनू अमित कुलदीप कृष्ण कुमार आशू शर्मा अवनीश नितिन काफी संख्या में मौजूद रहे।



close