गुरुवार देर रात गाजियाबाद टीला मोड़ स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र से लगभग 41 लड़कों ने नशा मुक्ति केंद्र संचालक व सहयोगी को घायल कर सभी लोग ताला तोड़कर भाग निकले। इस के बाद उन्होंने कई लोगों से गाली गलौज की। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। थाना प्रभारी जयप्रकाश आर्य, चौकी प्रभारी आशुतोष तरार और पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जूटी है।
हम आपको अवगत करा दें कि अभी कुछ ही दिन पहले टीला मोड़ थाना क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी में एक घटना सामने आई थी। जिसमें संचालक ने ही नशा छुड़ाने आए लड़के के साथ कुकर्म किया था। हालातों को देखते हुए नशा मुक्ति केंद्र के संचालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।
यह भी पढ़े:-लोनी में एक दिन की SDM बनी मुस्कान
लोगों की माने तो दिल्ली से सटे सभी क्षेत्रों में इस तरह के नशा मुक्ति केंद्र के धंधे जोरों पर फल फूल रहे हैं लोगों ने बताया कि इन नशा मुक्ति केंद्रों में कोई भी सुविधा नहीं दी जाती है और कोई भी मानक यह लोग पूरे नहीं कर पाते हैं फिर भी यह नशा मुक्ति केंद्र क्षेत्रों में जोरो से फल फूल रहे हैं और अपने मन मुताबिक लोगों से पैसे भी लेते हैं पुलिस इन मामले की मामलों की बारीकी से जांच कर रही है
पत्रकार ओम सुरेंद्र भाटी

