Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article


पड़ोसी द्वारा बंधक बना युवक को पीटा, दो गिरफ्तार

ट्रोनिका सिटी थाना अंतर्गत राम पार्क एक्सटेंशन कॉलोनी में गुरुवार शाम पड़ोसी दबंगों ने एक युवक को बंधक बनाकर जमकर पीटा। इस दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। युवक के परिजनों ने दिल्ली के जीटीबी अस्पताल भर्ती कराया। जहां पीड़ित की हालत गंभीर बताई जा रही है। पीड़ित की शिकायत पर ट्रॉनिका सिटी थाना पुलिस ने दबंगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर, दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।




देखे वीडियो 👆

रामपार्क एक्सटेंशन कॉलोनी में रहने वाले प्रदुमन भजन कीर्तन का कार्य करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुरुवार को परिवार के सभी सदस्य काम पर गए हुए थे, प्रदुमन घर पर अकेले थे। दोपहर में पड़ोस में रहने वाली महिला प्रदुमन से फोन लेने आई। उस दौरान प्रदुमन पूजा कर रहे थे, जिसके कारण प्रदुमन ने फोन देने से मना कर दिया। कुछ समय बाद महिला पुनः फोन लेने प्रदुमन के पास गई, प्रदुमन द्वारा फोन देने से इनकार कर दिया गया, जिसके कारण वहाँ नोकझोंक हो गई। जिसके बाद महिला को घर चली गई आरोप है कि उसके कुछ समय बाद महिला का भाई प्रदुमन के घर आकर मारपीट करने लगा, इतना ही नहीं प्रद्युमन को मारते हुए अपने घर ले गया। आरोप है कि दोपहर 2:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक प्रदुमन को अपने घर में बंधक बना कर, मुंह में कपड़ा ठूंस कर जमकर पिटाई लगाई। 

यह भी पढ़े:-लोनी में एक दिन की SDM बनी मुस्कान

शाम करीब 6:00 बजे कॉलोनी के लोगों ने पीड़ित प्रदुमन को बेहोशी की हालत में उसके घर पहुंचा दिया। लोगों ने परिजनों को युवक के साथ हुई मारपीट के बारे में भी बताया आनन-फानन में परिजनों ने घायल को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसके कारण परिवार के लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है 


उमेश कुमार, ट्रॉनिका सिटी प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन आरोपी सचिन मनोज और कमल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही कमल और सचिन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

close